बांदा पुलिस ने मुठभेड़ में एनकाउंटर में ढेर अरबाज के फूफा का किया एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाशों ने जंगलों में शरण ली हुई है। इसी सूचना पर बांदा के जंगल में पुलिस ने घेरेबंदी की थी। इसी दौरान बदमाश वहीद ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में वहीद को भी गोलियां लगीं। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीद को भी अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि गुरुवार शाम चार बजे मटौंध थाना पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ हुई। क्रॉस फायरिंग में गोली वहीद के बाएं पैर में लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। वहीद पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 50 हजार का इनाम था।
वर्ष 2005 में हत्या के मामले में जेल गया था। हाल में शहर कोतवाली में दर्ज रंगदारी के मामले में वांछित था। बताया कि वहीद के अतीक से कनेक्शन रहे हैं। अतीक का शार्प शूटर गुड्डू मुस्लिम जब बांदा जेल में बंद था तो उससे मिलाई के साथ कई सपोर्ट दिए थे।