Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उमेश पाल हत्याकांड में एक और एनकाउंटर, अतीक के करीबी शूटर को मुठभेड़ में पुलिस ने मारी गोली

SV News

बांदा पुलिस ने मुठभेड़ में एनकाउंटर में ढेर अरबाज के फूफा का किया एनकाउंटर


बांदा (राजेश सिंह)।
प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के साथ एक और एनकाउंटर हुआ है। गुरुवार की दोपहर बांदा में हुए एनकाउंटर में वहीद नामक बदमाश को गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीद पर 50 हजार का इनाम था। पुलिस के अनुसार वहीद प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद एनकाउंटर में ढेर हुए अतीक अहमद के शूटर अरबाज का फूफा था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस से यह तीसरी मुठभेड़ है। सबसे पहले पुलिस ने प्रयागराज में अरबाज को मार गिराया था। इसके बाद उम्मान उर्फ विजय चौधरी को पुलिस ने ढेर किया। अब वहीद को गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उमेश पाल हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाशों ने जंगलों में शरण ली हुई है। इसी सूचना पर बांदा के जंगल में पुलिस ने घेरेबंदी की थी। इसी दौरान बदमाश वहीद ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में वहीद को भी गोलियां लगीं। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीद को भी अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि गुरुवार शाम चार बजे मटौंध थाना पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ हुई। क्रॉस फायरिंग में गोली वहीद के बाएं पैर में लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। वहीद पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 50 हजार का इनाम था। 
वर्ष 2005 में हत्या के मामले में जेल गया था। हाल में शहर कोतवाली में दर्ज रंगदारी के मामले में वांछित था। बताया कि वहीद के अतीक से कनेक्शन रहे हैं। अतीक का शार्प शूटर गुड्डू मुस्लिम जब बांदा जेल में बंद था तो उससे मिलाई के साथ कई सपोर्ट दिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad