मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र के क्रेशर प्लांट की खदान में एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई।मामला कोहड़ार स्थित क्रेशर प्लांट में दोपहर एक बजे की है।मिली जानकारी के अनुसार कोरांव क्षेत्र के महुली संसारपुर निवासी संतलाल पुत्र दादूराम कोहड़ार स्थित क्रेशर प्लांट में मजदूरी का कार्य करता था।रोज की भांति गुरुवार को भी वह अपने कार्य में लगा था कि इसी दौरान वह खदान में गिर गया,जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।परिजनों ने सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस से सीएचसी मेजा लेकर आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।