मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद आगमन व भ्रमण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम के अनुरूप विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटियां लगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री जलशक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह के पैतृक आवास ग्राम औड़ी पहुंचकर उनकी दिवंगत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम की रूप रेखा के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचा गया, जहां जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अगवानी करते हुए मुख्यमंत्री का स्वागत व अभिवादन किया गया तदोपरान्त मुख्यमंत्री द्वारा विन्ध्याचल अन्तर्गत स्थित माँ विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया गया तथा निर्माणाधीन विन्ध्य कॉरिडोर का भ्रमण कर जायजा लेते हुए चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी तथा बुलकार्ट को हरी झण्डी दिखाया गया। तत्पश्चात् पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।