![]() |
कठौली मे रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में लगी आग |
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा तहसील क्षेत्र के कठौली व घूघा गांव मे अज्ञात कारणों से दो जगहों पर आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। कठौली गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में आग लग गई और क्षेत्र के घूघा गांव में गेहूं के खेत में आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सुचना पर पंहुची फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
बता दें कि बुधवार को दोपहर मेजा क्षेत्र के घूघा गांव में सुरेन्द्र पटेल व चिंतामणि पटेल के गेहूं के खेत में आग लग गई। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग दौड़े और आग पर काबू पाया। तब तक चार-पांच विश्वा गेहूं जलकर राख हो गया। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया।
वहीं कठौली मे रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में लगी आग के फैलते रुप को देखते हुए स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सुचना दी। सुचना पर पंहुची फायरबिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया।