प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, महानगर इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष कीडगंज निवासी भोला नाथ गुप्ता का मंगलवार की रात्रि में ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया। आज उनका अंतिम संस्कार दारागंज घाट पर किया गया। भोला नाथ गुप्ता सभासद भी रह चुके हैं तथा समाजवादी पार्टी में महानगर महासचिव एवं उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
बुधवार यानी आज अंतिम संस्कार के मौके पर पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन , अनिल यादव, पप्पू लाल निषाद,विधायक संदीप पटेल,संदीप यादव,योगेश यादव, राम मिलन यादव, दान बहादुर मधुर, कुलदीप यादव, संतलाल वर्मा, प्रताप बहादुर यादव, रविन्द्र यादव एडवोकेट,डॉ.आकाश यादव, आदिसहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।