मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। स्पीड का कहर अक्सर सड़कों पर दिखाई देता है बावजूद उसके भी लोगों की आंखें नहीं खुलती ऐसा ही नजारा बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग (76) पर देखने को मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो प्रयागराज की तरफ से आ रही एक कार लखनपुर गांव के समीप पहुंची थी कि साइड लेने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कार का अगला व पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई एक्सीडेंट की घटना में कार बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार सवार की गलतियों के चलते हादसा हुआ है ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कार में सवार महिला ने बताया कि वह बीआरसी उरूवा ट्रेनिंग में जा रही है।