Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

क्या अतीक के बाद अब मुख्तार की है बारी, कोर्ट की सजा के जरिए स्थिति बदलने की तैयारी..

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश में माफिया इस समय अपने सबसे खराब दौर में हैं। मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। वकील उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद भी इस बात को मान रहा है। माफिया लगातार कह रहा है कि हम मिट्टी में मिल गए हैं। हमारा पूरा परिवार बर्बाद हो गया। पिछले दिनों अतीक अहदम को उमेश पाल अपहरण कांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गईञ अतीक अहमद को अपने करीब साढ़े 4 दशक के आपराधिक इतिहास में पहली बार कोर्ट से सजा झेलनी पड़ी। उसे किसी भी मामले में सजा सुनाई गई है। योगी सरकार ने कानून के तहत माफियाओं को सजा दिलाने पर लगातार काम किया है। अब इस कड़ी में अगला नंबर मुख्तार अंसारी का दिख रहा है। भले ही शनिवार को गाजीपुर कोर्ट में और उनके भाई अफजाल अंसारी के खिलाफ सुनवाई न हो, कृष्णानंद राय हत्याकांड में जिस प्रकार से योगी सरकार ने पैरवी की है। उससे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की भी मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही है। 
उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार से विधानसभा में माफियाओं को मिट्‌टी में मिला देने की बात कही थी, उसको लेकर अब कार्रवाई आगे बढ़ती दिख रही है। माफिया और बाहुबली घोषित करने वाले इस समय कानून की चौखट पर हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। उनकी झुंझलाहट और बेचैनी भी इसी स्थिति को दिखाती है। जिस प्रयागराज में कभी अतीक के खौफ के कारण लोग उसे सलामी ठोंकते थे। उसी शहर की सड़कों पर हाथ में हथकड़ी लगाए अपने भाई अशरफ के साथ वह चल रहा है। खुद के खप जाने की बात कर रहा है। वहीं, गाजीपुर कोर्ट में हाजिर होने पहुंचे बसपा सांसद अफजाल अंसारी की झुंझलाहट भी सामने आई है। वे वहां मीडिया पर झिड़कते हुए सवालों पर गर्मी शांत रखने की बात करते दिखे हैं। दरअसल, उनसे मीडिया ने सवाल पूछा कि कोर्ट में क्या हुआ? बसपा सांसद का जवाब था, गर्मी शांत रखिए।
कृष्णानंद राय हत्याकांड में शनिवार को होने वाली सुनवाई टाल दी गई। वकीलों ने कहा कि मामले की सुनवाई करने वाले जज के अवकाश पर रहने के कारण शनिवार की सुनवाई को टाला गया है। मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। गाजीपुर के एमपी- एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी और बहुजन समाज पार्टी सांसद अफजाल अंसारी के मामले में फैसले पर सुनवाई होनी है। माना जा रहा था कि शनिवार को बसपा सांसद अफजाल और माफिया मुख्तार की किस्मत पर फैसला होगा। लेकिन, यह आगे के लिए टल गया है। इस प्रकार की स्थिति को माफियाओं के लिए गंभीर माना जा रहा है।
माफिया मुख्तार अंसारी पर करीब 16 साल पहले गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया था। कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में मुख्तार और अफजाल को आरोपी बनाया गया है। इस मामले मे बहस पहले ही पूरी हो चुकी है। इस केस में अफजाल अंसारी बेल पर हैं। गैंगस्टर केस में कृष्णानंद राय मर्डर केस, वाराणसी का रूंगटा किडनैपिंग केस और हत्याओं के मामले को मिलाकर एक गैंग चार्ट तैयार किया गया थ।
दरअसल, वर्ष 2005 में भाजपा विधयक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बसनिया चट्‌टी में हुई इस हत्या की वारदात के बाद मुख्तार का नाम सामने आया। वर्ष 2007 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी और एजाजुल हक पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसी मामले में अब कार्रवाई हो रही है।
अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी ने पूर्वांचल में अपने आपराधिक साम्राज्य का विस्तार किया। मुख्तार पर पहले से पाकिस्तानी कनेक्शन के आरोप लगते रहे हैं। अब इस मामले में अतीक अहमद का नाम भी जुड़ गया है। ऐसे में अतीक और मुख्तार की एक और कड़ी आपस में जुड़ती दिख रही है। अतीक के पाकिस्तान से हथियार मंगाने के खुलासे के बाद अंडरवर्ल्ड ताल्लुकात भी सामने आए हैं। सूत्रों के हवाले से आ रही रिपोर्ट के अनुसार, अतीक का अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध सामने आया है। पहले ही आईएसआई से संबंध की बात आई थी।
अतीक के अंडरवर्ल्ड से संबंध के बारे में खुफिया एजेंसी को अहम जानकारी मिलने की बात कही जा रही है। अतीक अहमद के डी-कंपनी से हथियारों की खरीद का मामला सामने आया है। यह भी तथ्य सामने आए हैं कि छोटा शकील का गुर्गा अतीक अहमद को हथियार सप्लाई करता था। इस मामले ने यूपी में राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है।

योगी की कार्रवाई की चर्चा

माफियाओं पर कार्रवाई के बीच योगी सरकार के एक्शन की चर्चा भी शुरू हो गई है। पिछले दिनों अतीक अहमद के खिलाफ सबूतों को फिर से जुटाया गया। मामले में पैरवी को बढ़ाकर कोर्ट से सरकार उमेश पाल अपरहण कांड में अतीक को सजा दिलाने में कामयाब रही। अभी उसके खिलाफ 100 से अधिक केस दर्ज हैं। इन मामलों में कोर्ट सरकार की ओर से पक्ष को मजबूती से रखने की योजना पर काम कर रही है। कुछ इसी प्रकार की स्थिति मुख्तार अंसारी पर भी है। कोर्ट से सजा दिलाकर उसे सलाखों के पीछे रखने की योजना पर अब काम किया जा रहा है।
भाजपा के एक नेता का कहना है कि विपक्ष जिन अपराधियों की चर्चा कर रहा है, वे सभी सलाखों में हैं। सजा पा चुके हैं या कानूनी प्रक्रिया चल रही है। वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम नहीं दे रहे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य साफ कहते हैं कि प्रदेश में कानून का राज है। अगर कोई भी कानून को चुनौती देगा तो वह चाहे जो हो, उसके खिलाफ एक्शन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad