मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
एडीएम वित्त जगदम्बा प्रसाद सिंह ने बुधवार को रेलवे ओवरब्रिज के लिए कठौली गांव के किसानों की जमीन के बैनामे को लेकर सब -रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे।एडीएम वित्त के रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचाते ही संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एडीएम वित्त ने मामले में रजिस्ट्री को लेकर पूरा डिटेल खंगाला और पूरे मामले में अब तक की गई रजिस्ट्री का ब्योरा मांगा।बैनामा का डिटेल लेकर एडीएम वित्त कठौली के प्रभावित किसानों से भी मुलाकात की।इस मौके पर उपजिलाधिकारी मेजा अनुभव कन्नौजिया भी मौजूद रहे।