Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ऊषा कंपनी की नकली पंप बेचने वाले दुकानदार के विरुद्ध केस दर्ज, 12 नकली पंप बरामद

 

Svnews

मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

स्थानीय बजार मेजारोड में कथित एक हार्डवेयर एण्ड पेंट स्टोर के दुकान संचालकों  द्वारा नकली ऊषा समरसेवल पंप बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। कम्पनी के मैनेजर सुनील कुमार की तहरीर पर मेजा पुलिस केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड बाजार स्थित कैलाश हार्डवेयर एण्ड पेंट स्टोर व त्रिलोकी पेंट हाउस के दुकान संचालकों द्वारा दिल्ली की ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी के नाम व पते की नकली लेवल लगाकर ऊषा समरसेवल पंप बेचे जाने की सूचना किसी प्रकार कम्पनी के मैनेजर सुनील कुमार को मिली। बुधवार को कम्पनी के मैनेजर अपनी टीम के साथ उक्त दुकानों पर पहुंचे और आम ग्राहक बनकर ऊषा समरसेवल पंप खरीदने की बात दुकान संचालक से कहा। दुकान संचालकों द्वारा ऊषा कंपनी का नकली लेवल लगा पंप जैसे ही दिखाया तो मैनेजर व उनके सहयोगियो के होश उड़ गये और आनन फानन में मेजा थाना पहुंचकर उक्त दुकान संचालकों के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया।नवागत प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय ने कम्पनी के मैनेजर की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु उप0नि0 योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मौके पर भेजकर कर छापे मारी की गई। छापे मारी के दौरान पुलिस को उक्त दुकान संचालकों की दुकान से 12 सेट ऊषा कंपनी का नकली लेवल व पता लिखा समरसेवल  पंप बरामद कर लिया है। हालाकि कम्पनी के मैनेजर के तहरीर पर मेजा पुलिस गम्भीर अपराधों में केस दर्ज कर जांच परताल की कार्यवाही में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad