कई विभागों के कई अधिकारी भी मोबाइल में रहे मशगूल
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जहां बड़े अधिकारी फरियादियों से रूबरू हो रहे थे तो वहीं एक दारोगा खर्राटे मारते दिखा। नींद उचट जाती तो मोबाइल से चिपके दिखाई देते थे। इन्हें देख एक फरियादी भी कहने से बाज नहीं आया कि यह क्या समस्या का समाधान कर पाएंगे। इन्हें तो सिर्फ तनख्वाह से ही मतलब है। दारोगा के खर्राटे का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने आम जनता को न्याय दिलाने के लिये तहसील दिवस और समाधान दिवस जैसी योजना लागू की, जहां पर सभी अधिकारी एक स्थान पर मौजूद रहें और लोगों की फरियाद सुनें, लेकिन खुद अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं है। ज्यादातर वे मोबाइल पर व्यस्त दिखते हैं, जिससे आम जनता को न्याय मिलना तो दूर उनकी समस्याएं भी नहीं सुनी जातीं।
दरअसल शनिवार 17 जून को सम्पूर्ण समाधान दिवस मेजा में सैकड़ों की तादात में फरियादी पहुंचे थे। एडीएम वित्त की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में ही एक दारोगा खर्राटे लेते नज़र आए और जैसे ही निद्रा भंग हुई तो मोबाइल से चिपक जाते। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मजे की बात तो यह है कि समाधान दिवस में ही कई विभागों के अधिकारी मोबाइल में मशगूल रहे। अधिकारी मोबाइल पर इस तरह से चिपके हुए थे मानों चिपको आंदोलन ही छेड़ दिए हों।