मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के ममोली गांव में एक किशोरी कुएं में गिर गई। जिससे हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ लग गई, सब किशोरी को बचाने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने रेस्क्यू कर किशोरी को बचाया और कुएं से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के ममोली (बैरहना) गांव निवासी रविंद्र नाथ शुक्ला की बेटी शिप्रा शुक्ला सोमवार को दोपहर किसी काम से घर के बगल कुएं पर गई थी। जहां वह कुएं में गिर गई। कुएं में गिरने की सूचना पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। सभी किशोरी को बचाने के प्रयास में जुट गए। सूचना पर अग्निशमन की टीम सिया शरण सिंह, रामकुमार यादव, हरीश पाल, सुनील पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर किशोरी को बचाया और कुएं से बाहर निकाला। अग्निशमन स्टेशन के मेजा प्रभारी राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि उक्त किशोरी को सकुशल कुएं से बाहर निकाला गया है। किशोरी को मामूली चोटें आई हैं। जिसे घर के लोग डाक्टर के पास ले गए।