प्रयागराज (राजेश सिंह)। जाने माने योग गुरु और झूंसी स्थित क्रियायोग आश्रम एवं अनुसंधान संस्थान के संस्थापक योगी सत्यम को जान से मारने की धमकी दी गई है। झूंसी के रहने वाले एक साधु वेशधारी युवक ने वीडियो जारी कर योग गुरु को गोली मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाला युवक अपने को बाबा बता रहा है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
झूंसी के रहने वाले एक युवक ने योगी सत्यम पर उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए योग गुरु योगी सत्यम को गोली मारने की धमकी दी है। वायरल वीडियो में युवक यह कह रहा है कि योगी सत्यम ने उसको परेशान किया तो वह उन्हें गोली मार देगा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस खोजबीन कर रही है।