मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मंदिर के पुजारी ने गरीब कन्या की शादी कराकर वर -वधू को आशीर्वाद देते हुए एक मिशाल पेश की है।पुजारी ने क्षेत्र के समाजसेवी का चोला पहने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि गरीबों की सेवा ही सच्ची समाजसेवा है। विकास खंड मेजा अंतर्गत भटौती पहाड़ी पर स्थित प्राचीन पहड़ी महादेव मंदिर के पुजारी आचार्य बृज बिहारी दास महाराज ने गरीब कन्या का हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर उसे आशीर्वाद दिया है।दरअसल हंड़िया की रहने वाली युवती जो अपनी मां के साथ पहाड़ी महादेव प्रांगण में पिछले कई सालों से दुकान लगाया करती थी।
उसके पिता का स्वर्गवास हो चुका है। आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उसका विवाह नहीं हो पा रहा था। युवती की मां मंदिर के पुजारी बृज बिहारी दास से बेटी की शादी के लिए सहयोग की अपेक्षा की, जिसे संज्ञान लेते हुए मंदिर के पुजारी ने मंदिर प्रांगण में ही बेटी की शादी कर कन्यादान करते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि पिता का साया सिर से उठ जाने के कारण आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा था तथा बेटी की शादी में भी अड़चन आ रही थी।उन्होंने कहा कि बेटी की शादी करके आशीर्वाद दिया है और जो भी सहयोग हो सका लोगों के सहयोग से किया गया। वही मंदिर के पुजारी के द्वारा बेटी के विवाह संपन्न होने के बाद लोगों ने उनकी जमकर सराहना की है।