मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
संदिग्ध परिस्थितियों में फर्नीचर मिस्त्री के लापता होने से परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है।परिजनों ने मेजा थाने में लिखित तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड पुलिस चौकी अंतर्गत बंधवा गांव निवासी आसाराम विश्वकर्मा मेजारोड बाजार के पटेल नगर चौराहे पर मंगलम फर्नीचर के नाम से दुकान खोल रखी है। बीती रात वह दुकान बंद करके घर चला गया। शाम साढ़े 7 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया कि मेजारोड चौराहे पर मिलिए। उसके बाद वह अपने छोटे लड़के के साथ बाइक से चौराहे पर पहुंच गए और उनका छोटा लड़का उन्हें चौराहे पर छोड़कर चला गया।तभी से वह लापता हो गया।परिजनों ने पूरी रात हर संभावित स्थानों पर खोजबीन किया लेकिन लापता मिस्त्री का कुछ पता नहीं चल सका। लापता आसाराम के फोन पर घंटी जा रही है, लेकिन फोन नहीं उठा रहा।अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने मेजा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।