प्रयागराज (राजेश सिंह)। शनिवार को सीडीओ गौरव कुमार द्वारा विकासखंड होलागढ़ के ग्राम पंचायत कल्याणपुर में निर्मित पंचायत भवन प्राथमिक पाठशाला मियावाकी प्रोजेक्ट अमृत सरोवर एवं एस्सेल डब्ल्यूएम के अंतर्गत बनाए जा रहे नाली निर्माण कार्य को देखा गया। तदोपरांत विकास खंड मुख्यालय मैं विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत कल्याणपुर में अमृत सरोवर के निरीक्षण में खुदाई कम होने के कारण पानी कम था जिसे पूर्ण खुदाई कराने के निर्देश दिए गए। नाली निर्माण की गुणवत्ता संतोष जनक नहीं पाई गई। जिसके लिए संबंधित ग्राम सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बाकी प्रोजेक्ट में और पेड़ लगाने के निर्देश सीडीओ द्वारा दिए गए। विकास खंड होलागढ़ के निरीक्षण में गजेंद्र सिंह सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ज्योति तिवारी बोरिंग टेक्नीशियन धीरेंद्र पटेल बीएमएम एवं सुधांशु गुप्ता पंचायत ऑपरेटर अनुपस्थित रहे। जिसके लिए इनका उक्त दिवस का मानदेय अथवा वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए। विकास खंड होलागढ़ परिसर में साफ सफाई एवं वृहद वृक्षारोपण कराने के निर्देश सीडीओ द्वारा दिए गए।