प्रयागराज (राजेश सिंह)। दो पंचायत राज अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। प्रयागराज के पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा को प्रयागराज से प्रतापगढ़ व बालगोविंद श्रीवास्तव को कौशांबी से प्रयागराज स्थानांतरित किया गया।
बता दें कि अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को तात्कालिक प्रभाव से आलोक कुमार सिन्हा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी/प्रभारी जिला पंचायतराज अधिकारी, प्रयागराज को शासकीय कार्यहित में स्थानान्तरित कर जनपद प्रतापगढ़ में तैनात करते हुए शासन के अग्रिम आदेशों अथवा किसी नियमित जिला पंचायत राज अधिकारी की तैनाती होने तक जिला पंचायतराज अधिकारी के प्रशासकीय कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने हेतु एतद्द्वारा अधिकृत किया जाता है। आलोक कुमार सिन्हा को निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करें।