बद्रीनाथ तिवारी इन्टरकालेज मेजा रोड में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शनिवार को बद्रीनाथ तिवारी इन्टरकालेज मेजा रोड में आहूत पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मेजा अमित गुप्ता ने छात्रों के माध्यम से जन आह्वान किया कि अधिकाधिक पौधे रोपे जाना आवश्यक है ताकि जीवन को सहेजा जा सके। इसके लिए पौधे को वृक्ष बनने तक समुचित देखभाल भी करना है। जनसुनवाई फाउंडेशन और बीएनटी इंटर कालेज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ने पौधरोपण एवं संरक्षण विषय पर जनजागृति को विस्तार दिया और छात्रों को पौधे भेंट किए।
जनसुनवाई फाउंडेशन के मंडल प्रभारी एवं साधन सहकारी समिति बंधवा के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर अभियान छेड़ा गया है। संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष सावन मास में पौधरोपण को गति देने का प्रयास किया जाता रहा है किंतु रोपे जाने वाले पौधों का संरक्षण नहीं होता है। यह बिना जनभागीदारी के संभव नहीं है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मेजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि वास्तव में भविष्य बेहतर करना है तो पौधरोपण के साथ ही पौध संरक्षण करते हुए वृक्ष तैयार करने होंगे। प्रति वर्ष लाखों पौधे संरक्षण के अभाव में नष्ट हो जाते हैं। जिसका परिणाम यह है कि हम जहां से चले थे वहीं पर खड़े हैं और पर्यावरण दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहा है। यदि विद्यार्थियों द्वारा यह संकल्प लिया जाय कि प्रतिवर्ष एक पौधे को रोप कर उसका संरक्षण भी करेंगे तो हर वर्ष हजारों पौधे वृक्ष बनते चलेंगे।
विशिष्ट अतिथि तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने भी आमजन से अपील करते हुए कहा कि सावन मास में पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प लें और धरा को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में अनेक पौधे रोपे गये, जिनका यहां समुचित संरक्षण भी हो सकेगा। वहीं विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गये जिन्हें वह अपने आंगन या आसपास रोपेंगे और वृक्ष बनते तक सहेजेंगे।
कार्यक्रम में जनसुनवाई फाउंडेशन के राज्य प्रभारी अधिवक्ता कमलेश मिश्र सहित कालेज स्टाफ प्रधानाचार्य दीपक पाण्डेय, शिक्षक राजू यादव, अजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह,रवि सिंह,व छात्र ऋषभतिवारी,राज,नवीन,सत्यम,साक्षी, भावना समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे