Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दिव्यांग छात्र हम सब के लिए रोल मॉडल - कैलाश सिंह

 बीआरसी मेजा में पेरेंट्स काउंसलिंग का हुआ आयोजन


Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

ब्लॉक संसाधन केंद्र मेजा में दिव्यांग बच्चों और अभिभावकों के साथ पेरेंट्स काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह ने  आए हुए सभी अभिभावकों एवं दिव्यांग बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे भी दिव्यांग छात्र हैं जो अब हम सब के लिए रोल मॉडल हैं, जो कुछ अंग विशेष की परेशानी के कारण भी सामान्य बच्चों से विशेष दक्षता रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के  बच्चों को थोड़ा विशेष प्रकार के देखरेख की आवश्यकता होती है। इनको किसी तरह का बोझ न समझ कर उनके शिक्षा के लिए हम सबको मिलकर के सहयोग करना है। उन्होंने कहा की ऐसे दिव्यांग बच्चों के शिक्षा के लिए शासन द्वारा समर्थ एप के माध्यम से रजिस्टर्ड कराए। जिसमें उनके सुपरविजन व स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दिव्यांग छात्रों के लिए शासन द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाएं जिसमें स्टाइपेंड, मेडिकल किट एवं मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल चेकअप कर प्रमाण पत्र भी जारी किए जा रहे हैं और आवश्यक उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे।ऐसे दिव्यांग छात्र जो स्कूल में नामांकित है वे यदि विद्यालय तक नहीं पहुँच सकते तो उनके लिए  स्पेशल एजुकेटर के द्वारा घर पर शिक्षा की व्यवस्था की गई है। बस आवश्यकता है कि हम ऐसे बच्चों का रजिस्ट्रेशन समीप के परिषदीय विद्यालय में कराएं। काउंसिल में विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए परिषदीय स्कूल के अध्यापकों से उनके अभिभावक या माता-पिता संपर्क स्थापित कर उनके लिए कुछ विशेष करने में अपना योगदान करें जिससे वह भी बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि अब दिव्यांगता किसी बच्चे के विकास में बाधक नही बन सकता।कार्यक्रम का संचालन आई टी शिक्षक अजीत मिश्र ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दिव्यांग बच्चों का स्वागत किया गया। इस दौरान मेडिकल चेकअप भी किया गया। इस मौके पर ज्ञानेश्वर प्रसाद,लक्ष्मीकांत,विमलेश यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad