पुलिस ने शुरू की तैयारी, खीरी हत्याकांड आरोपित ग्राम प्रधान पर लगेगा गैंगस्टर सख्ती
पुराने मुकदमों का भी खंगाला जा रहा ब्योरा, पुलिस ने शुरू की शिकंजा कसने की तैयारी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। छात्रा से छेड़खानी के विरोध पर उसके चचेरे भाई के हत्यारोपित ग्राम प्रधान मो. यूसुफ पर गैंगस्टर लगाया जाएगा। इसके लिए पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। यूसुफ और उसके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज पुराने मुकदमों का भी ब्योरा खंगाला जा रहा है। गैंग चार्ट बनाकर सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खीरी क्षेत्र के तुर्कपुरवा गांव निवासी मो. यूसुफ कई साल से ग्राम प्रधान है। उसके खिलाफ लेखपाल, पुलिसकर्मियों से मारपीट समेत पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्र में उसकी काफी दबंगई भी है। यूसुफ का पिता अली भी खीरी थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है। अभी तक की छानबीन में पुलिस को यह भी पता चला है कि ग्राम प्रधान के कई सहयोगी भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ अलग-अलग थाने में मुकदमे हैं।
खीरी पुलिस की ओर से यूसुफ, उसके परिवार, पट्टीदार सहित साथ काम करने वालों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही है। मुकदमों की मौजूदा स्थिति समेत अन्य तथ्यों का पता लगाकर गैंग चार्ट तैयार किया जाएगा। उसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस के साथ ही राजस्व विभाग की टीम ग्राम प्रधान के द्वारा अर्जित की गई नामी, बेनामी और अवैध संपत्तियों की छानबीन की जा रही है। परिवार के सभी सदस्यों के आय के स्रोत का भी पता चलाया जा रहा है। ताकि अपराध से अर्जित संपत्ति की सच्चाई सामने आ सके। गैंगस्टर का मुकदमा कायम होने के बाद ग्राम प्रधान समेत अन्य पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।