प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगानगर में थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी गांव में रविवार की रात हुई डकैती और किशोरी के साथ हुए गैंगरेप का खुलासा करने में पुलिस जुट गई है। मंगलवार को पुलिस ने आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। छानबीन में पता चला है कि डकैतों ने एक दिन पहले ही मकान की रेकी की थी। उधर पुलिस ने किशोरी को डफरिन अस्पताल में ले जाकर उसका मेडिकल कराया है। उसका अल्ट्रासाउंड और एक्सरे भी किया गया है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध दिखे एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में कुल आधा दर्जन बदमाश थे। घटना को अंजाम देने से एक दिन पहले मकान की रेकी करने आए थे। रेकी करने के बाद वो बाजार में हाथ में झोला लिए घूमे भी हैं। कुछ व्यापारियों ने संदिग्ध देखकर टोका भी था। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की धर पकड़ के लिए प्रयास कर रही है। फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं। इस दुखद और वीभत्स घटना पर अब राजनीति शुरू हो गई है। अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मंगलवार को समाजवादी पार्टी के गंगा पार जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है। घटना में मारे गए चौकीदार के परिजनों को हर संभव मदद देने की बात कही है। अनिल यादव ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। बुधवार को बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भी थरवई के हेतापट्टी गांव जाएंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।
ज्ञात हो कि थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी गांव में रविवार की देर रात सराफा के घर हुई डकैती के बाद बगल में मार्केट के चौकीदार के जागने पर उसे भी घातक हथियारों से मारकर मरणासन्न कर दिया था। उसकी 16 साल की नाबालिग नातिन से आधा दर्जन दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस बात की पुष्टि डफरिन अस्पताल में हुए मेडिकल जांच में हुई है। बदमाशों ने चौकीदार सहित उसकी पत्नी और नातिन पर हमला कर दिया। चौकीदार और उसकी पत्नी का हाथ पैर बांधकर बदमाशों ने उन्हें टीन शेड में डाल दिया। फिर नाबालिक नातिन को निशाना बनाया और उसके साथ बारी-बारी से सभी आधा दर्जन बदमाशों ने सामुहिक दुष्कर्म किया। घटना से इलाके में आक्रोश व्याप्त है।