मामले में 13 सितंबर को कौशांबी जाएंगे अमिताभ ठाकुर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य द्वारा सत्ता के बल पर जबरदस्ती जमीन कब्जा करने के आरोपों के संबंध में वस्तुस्थिति ज्ञात करने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर कल 13 सितंबर बुधवार को मंझनपुर, कौशांबी जाएंगे। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश मौर्य मंझनपुर में आर्य पब्लिक स्कूल चलाते हैं। इस स्कूल के बगल में ग्राम समाज और कुछ ग्रामीणों की जमीन बताई जा रही है, जो अब बहुत अधिक कीमती हो गई है।
कुछ दिनों पूर्व योगेश मौर्य द्वारा जबरदस्ती उस जमीन पर कब्जा किए जाने के प्रयास के आरोप लगे, जिस पर आसपास के लोगों ने भारी विरोध और पथराव किया। उन्होंने कहा कि आजाद अधिकार सेना की एक टीम इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने मौके पर गई थी जिसने पाया कि मामले में स्थानीय प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन स्थितियों में कोई भी कार्यवाही करने के पूर्व समस्त तथ्यों की जानकारी प्राप्त करने वे कल स्वयं ही मंझनपुर मौके पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले में पूरी तरह ग्रामीणों के साथ खड़ी है।