मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा की पहाड़ी पर नवोदय विद्यालय के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को सरल एप के माध्यम से निपुण एसिसमेंट टेस्ट(एनएटी) परीक्षा खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह की देखरेख में संपन्न हुई।संस्था की वार्डेन सीतांजली गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में कुल बालिकाओं ने भाग लिया।इस मौके पर नोडल अधिकारी अतुल कुमार यादव,सर्वेश कुमार,वैकुंठ गिरी,अल्पना मिश्रा,रीता आर्या सहित डायट के तीन प्रशिक्षु मौजूद रहे।गौरतलब है कि निपुण भारत मिशन' को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य सरकार निपुण मूल्यांकन परीक्षा (एनएटी) का आयोजन कर रही है। निपुण मूल्यांकन परीक्षाएं 11 से 16 सितंबर तक आयोजित होगी जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की भाषा और गणित जबकि कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों का गणित और विज्ञान विषयों में मूल्यांकन किया जाएगा। बता दें कि निपुण मूल्यांकन परीक्षाएं 'सरल ऐप' के माध्यम से आयोजित की जा रही है, जिसके सवालों के जवाब छात्रों को ओएमआर शीट पर काले वाल पेन से देने होंगे।