कब्जे से चोरी गये पीतल का पांच घण्टा, ताम्बे का दो लोटा, पीतल की छः कटोरी, 1390 रूपए व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद
करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के थाना करछना पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत चोरी से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया।
बता दें कि मंगलवार को थाना प्रभारी करछना नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में दरोगा उमेश यादव व दरोगा अजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्त पवन कुमार यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी चेहरा बजटा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को मंगलवार को थाना क्षेत्र के नच्चू ढाबा भीरपुर थाना करछना से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से मन्दिर से चोरी के पीतल का पांच घण्टा, ताम्बे का दो लोटा, पीतल की छः कटोरी, एक हजार तीन सौ नब्बे रूपए व घटना में प्रयुक्त एक बाइक यूपी 63 एएन 4266 बरामद की गई। थाना प्रभारी करछना नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।