उरुवा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शुक्रवार को विकास खंड उरुवा में गांवों में विकास कार्यों को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत, प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष राजेश दूबे, कंचन मिश्रा प्रधान छतवा (महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष) ब्लॉक के अन्य ग्राम प्रधान व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में पंचायत के प्रधानों ने अपने अपने गांव की समस्या को रखा। चौखटा गोरा के ग्राम प्रधान दिनेश पांडे ने पंचायत भवन के निर्माण का पैसा किसी दूसरे फॉर्म में लगाने का आरोप लगाया। साथ ही मनरेगा कार्यो में रोजगार सेवक पर मनमानी किए जाने का आरोप लगाया। चौकी गांव के प्रधान फतेह बहादुर निषाद ने पंचायत भवन तक रास्ता पहुंचाने की कठिनाई को रखते हुए बताया कि ग्राम पंचायत पहुंचने के लिए मार्ग नहीं है। साथ ही मनरेगा में अनियमितता का आरोप लगाया। वही फतेबहादुर ने ग्राम रोजगार सेवक का मनमानी तरीके से काम करना प्रधानों के बिना जानकारी स्टीमेट और पेमेंट निकलने का आरोप लगाया।
उपस्थित ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत अधिकारियों पर गांव में उपस्थित न रहने का भी आरोप लगाया। अधिकतर ग्राम प्रधानों ने ब्लाक के अधिकारियों पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया।
खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने उपस्थित सभी सचिवों को प्रत्येक दिन गांव के पंचायत भवन पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए साथ ही अनुपस्थित की दशा में वेतन भुगतान काटे जाने का निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि गांव की समस्या का समाधान ही प्राथमिकता होनी चाहिए। इस उक्त मौके पर समस्त ग्राम सचिव और प्रधान उपस्थिति रहे।