परिजन शादी के लिए नहीं थे तैयार
कौशांबी (राजेश सिंह)। मोहीउद्दीनपुर गांव की रुखसार ने रुक्मिणी बन रवि केसरवानी के संग बृहस्पतिवार को गांव के एक शिवमंदिर में सात फेरे लिए। इससे पहले दोनों ने परिवार और समाज का विरोध झेला। थाना-अदालत पहुंचे। तनाव के देखते हुए गांव में फोर्स तैनात की गई है।
मोहीउद्दीनपुर सड़वा गांव की रुखसार बानो (20) का पड़ोसी रवि गुप्ता से प्रेम संबंध था। अलग-अलग के होने की वजह से परिवारों में शादी पर सहमति नहीं बन पा रही थी। पिछले दिनों दोनों घर से बिना बताए चले गए। रुखसार ने हिंदू धर्म अपनाकर नाम रुक्मिणी रख लिया।
इधर, रुखसार के घरवालों ने रवि गुप्ता के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कर दिया। यह भी आरोप लगाया कि बेटी नाबालिग है। पुलिस ने रुखसार को खोज निकाला। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान कराया।
पुलिस के मुताबिक युवती ने कोर्ट में दिए बयान में कहा कि वह बालिग है और रवि गुप्ता को जीवन साथी मान चुकी है। उसी के साथ रहना चाहती है। इस पर अदालत ने उसके बालिग होने की दशा में उसे रवि गुप्ता के सुपुर्द कर दिया। बृहस्पतिवार को दोनों का हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार ब्याह हुआ। इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि गांव में तनाव की स्थित बन गई है।सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स तैनात की गई है।