प्रयागराज (राजेश सिंह)। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आगामी दिनांक 26 से 28 सितंबर 2023 के मध्य आयोजित की जाने वाली " प्रदेशीय राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता 2023 " हेतु जिला स्तरीय वॉलीबाल टीम का चयन (खेल प्रदर्शन के आधार पर) ट्रायल दिनांक 19 सितंबर 2023 को होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने उपरोक्त चयन/ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले की इच्छुक महिला खिलाड़ियों से अपील की है कि वे आगामी दिनांक 19 सितंबर को अपराह्न 3 बजे तक स्थानीय मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम के वॉलीबाल कोर्ट पर पहुंचकर श्रीमती विजया सिंह अथवा प्रशिक्षक आशीष यादव से संपर्क करके अपनी सहभागिता सुनिश्चित करा लें।