मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में आयुष्मान भव के अंतर्गत आयुष्मान स्वास्थ्य मेला लगाया गया। स्वास्थ्य मेले का उदघाटन मुख्य अथिति सांसद डा.रीता बहुगुणा जोशी द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेले में 842 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और दवाइयां वितरित की गई।। मुख्य अतिथि ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य लाभ व जनहित की अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से समय रहते उन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। वहीं सीएचसी प्रभारी डा. ओमप्रकाश ने कहा कि मेले के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। जिससे सभी लोग योजनाओं का लाभ ले सके। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया, एक्स रे और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रही। मेले के आयोजन में जिले से आये विभिन्न विभागों से विशेषज्ञों की टीम में मानसिक से डा.अभिनव टंडन, सर्जरी से डा.अखिलेश कुमार, नेत्र रोग से डा.शंभू शरण सिन्हा, बालरोग से डा.शाहिद सिद्दीकी, त्वचा रोग से डा.पल्लवी सिंह,प्रसूति स्त्री रोग से डा. निकिता, मेडीसीन से डा. मनोज कुमार, अस्थि रोग से डा.मनीष शुक्ला, नाक कान गला से डा. शिवेंद्र सिंह और कैंसर सर्जरी से डा.वी एम सिंघल आदि ने परीक्षण कर परामर्श दिये और दवाइयाँ दी।
मेजा अस्पताल से डा.समीम अहमद, डा. बब्लू सोनकर,डा. शाश्वत सिंह, सुरेश सोनकर, एल टी दीपू त्रिपाठी, वृजेश यादव समस्त स्टॉफ नर्स, नर्स और आशा मौजूद रहीं।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र, मंडल अध्यक्ष कोहड़ार गोविंद मिश्र,मंडल अध्यक्ष मेजा कामेश्वर पटेल,अमरेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।