मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के परानीपुर स्थित बबा महराज के दरबार में रविवार को भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने दर्शन पूजन कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वहां पर स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान दिए। इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा कि आज पूरे देश में स्वच्छता के लिए श्रमदान का अभियान न केवल गांधी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी बल्कि देश के हर गांव और शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने कि प्रेरणा देगा, उन्होंने इस अवसर पर देश के गुरुद्वारों कि सफाई व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए मंदिर प्रबंधन समिति, पार्टी कार्यकर्ताओं, श्रद्धालुओं एवं मेले के दुकानदारों का आवाहन करते हुए कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर चलाएं जा रहे आज के स्वच्छता कार्यक्रम को हर रोज चलाए जाने कि जरूरत है, उन्होंने कहा कि हम सभी श्रद्धालु जिस आस्था और विश्वास के साथ यहां पर जल चढ़ते हैं और पूजा करते उसी आस्था के साथ हमे नियमित रूप से स्वच्छता के लिए कार सेवा का व्रत लेना चाहिए, यदि हम सब ऐसा कर सके तो धीरे धीरे स्वच्छता भी हमारी पूजा का हिस्सा बन जायेगी, गांधीजी यही चाहते थे।
इस अवसर पर भाजपा नेता जय शंकर पांडेय, उमा शंकर गांधी, विजय श्याम तिवारी, संजय केशरी, नरेंद्र तिवारी, राकेश शुक्ल, विकास सिंह, रोहित पांडेय, दुबराज भारतीय, अजय शुक्ल, हृदेश मिश्र, कुलदीप मिश्र, सुधाकर पांडेय, पी सी पटेल, ननकऊ सिंह, प्रमोद पांडेय, हरी मोहन पांडेय, दुर्गा पांडेय, रमा शंकर मिश्र, गुलाब पांडेय, सुरेश कुशवाहा, ब्रमचारी पाल, रमेश भारतीय, सुशील चौबे, जय प्रकाश बिंद, हरी कांत, भोले सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवम ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया।