26 मामलों में 8 का मौके पर हुआ निस्तारण
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव। मेजा विकासखंड परिसर में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वावधान में समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें 26 मामले आए और पुलिस से संबंधित 8 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिसमें एसीपी विमल किशोर मिश्र, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रयागराज मंडल के उपाध्यक्ष कमलाकर सिंह ने बताया कि हम और हमारी संस्था लगातार लोगों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयत्न करती है और उन्हें हर तरह की कानूनी सहायता प्रदान करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें 26 मामलों में पुलिस से संबंधित 8 मामलों का एसीपी विमल किशोर मिश्र द्वारा तत्काल मौके पर निस्तारण किया गया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा आयोजित समाधान दिवस की लोगों ने सराहना की। इस दौरान कृष्णाकांत तिवारी तहसील अध्यक्ष, उदय सिंह प्रभारी, डा बबलू सोनकर अधीक्षक मेजा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद रहे।