मेजा ऊर्जा निगम ने किया 38वीं अखिल भारतीय इन्दिरा मैराथन के आयोजन हेतु सहयोग
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ऊर्जा निगम के सहयोग से खेल विभाग, उत्तर प्रदेश तथा ज़िला प्रशासन द्वारा दिनांक 19 नवंबर 2023 को प्रयागराज में 38वीं अखिल भारतीय इन्दिरा मैराथन का आयोजन किया गया।
मैराथन का शुभारंभ गिरीश चंद्र यादव, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
42.195 किलोमीटर लंबी यह दौड़ आनंद भवन से प्रारम्भ होकर पं॰ मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पर समाप्त होगी। धावकों को इलेक्ट्रॉनिक चिप के साथ दौड़ पूरी करनी होगी। इस वर्ष प्रतियोगिता के पुरुष एवं महिला वर्ग में लगभग 1000 धावक प्रतिभागिता कर रहें हैं, जिसमें विजेता को रुपए 2,00,000/-, उप-विजेता को रुपए 1,00,000/- तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को रुपए 75,000/- का पुरस्कार दिया जाएगा। 38वीं इन्दिरा मैराथन का शीर्षक है "रन फॉर स्वच्छता # नो प्लास्टिक"।
इस अवसर पर अपने संदेश में सुनील कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एम॰यू॰एन॰पी॰एल॰ ने कहा कि मेजा ऊर्जा निगम एक स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ किए गए फिट-इंडिया मूवमेंट तथा खेलों इंडिया अभियान की सफलता हेतु हर-संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज, नवनीत सिंह चहल, क्रीडाधिकारी श्रीमती विमला सिंह तथा प्रशासन, पुलिस एवं सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।