Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: इंदिरा मैराथन में 560 नामचीन धावकों ने लिया हिस्सा, पहले स्थान पर रहे जसवंत

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। 38 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में रविवार को देश भर से आए 560 नामचीन धावकों ने हिस्सा लिया। जिसमें 480 पुरुष और 80 महिला धावकों ने अपना पंजीकरण कराया था।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म तिथि (19 नवंबर) पर खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव सुबह 6:30 बजे आनंद भवन के सामने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। आनंद भवन के सामने गन शाट के साथ धावकों ने प्रारंभिक लाइन को पार किया और विजेता बनने की दौड़ शुरू हुई।
मैराथन में जसवंत ने पहला स्थान हासिल किया। जिसमें उन्होंने दौड़ दो घंटा, 21 मिनट और 50 सेंकड में पूरी की। दूसरे स्थान पर आर्मी पुणे के बी सिरानू रहे। उन्होंने दो घंटा, 21 मिनट और 56 सेंकड का समय लिया। तीसरे स्थान पर प्रयागराज के अनिल कुमार सिंह रहे । उन्होंने दो घंटा, 22 मिनट और 21 सेकंड का समय लिया। चौथे स्थान पर प्रदीप सिंह रहे। इन्होंने 2 घंटा, 23 मिनट और 11 सेकंड का समय लिया।
42.195 किलोमीटर लंबी इस मैराथन को जीतने वाले को दो लाख रुपये मिलेंगे। द्वितीय पुरस्कार एक लाख और तृतीय स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा चौथे स्थान से लेकर 14वें स्थान पर रहने वाले धावकों को 10-10 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा।
मैराथन में इस बार पिछले बार के विजेता ओलंपियन सुधा सिंह व ओलंपियन गोपी टी शामिल नहीं हुए। जबकि पूर्व विजेता हेतराम, वाराणसी के राहुल पाल, आर्मी पुणे के राहुल, उप विजेता रह चुकीं रंजना, दिव्यांका, सेना के सिरानू, प्रदीप जसवंत, 2021 के उप विजेता अनिल कुमार सिंह, नीरज कुमार, आरती पटेल, तामसी सिंह, श्यामली सिंह, नीता पटेल, अनीता रानी, रानी यादव शामिल रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad