Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज में खेल मंत्री ने इंदिरा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

SV News

49 महिला समेत 394 धावक ले रहे हिस्सा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। 38वीं अखिल भारतीय प्राइज मनी इंदिरा मैराथन का रविवार को आनंद भवन से आगाज हुआ। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर धावकों को दौड़ने के लिए हरी झंडी दिखाई। मैराथन में इस बार कुल 394 धावक हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 345 पुरुष व 49 महिला धावक शामिल हैं। वहीं, मैराथन में इस बार बाहरी धावकों की संख्या भी बढ़ी है।
धावकों ने आनंद भवन से दौड़ की शुरुआत की है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद हाईकोर्ट, सीएमपी डिग्री कॉलेज, नए यमुना पुल होते हुए दांदूपुर स्थित भारत पेट्रोल पंप तक जाएंगे। वहां से वापसी मार्ग होते हुए धावक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम स्थित समापन स्थल पर पहुचेंगे। जहां प्रथम विजेता बनने वाले धावक को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
दूसरे स्थान के धावक को एक लाख रुपये और तीसरे नंबर के धावक को 75 हजार रुपया का इनाम दिया जाएगा। चार से 14 स्थान तक के धावकों को दस-दस हज़ार रुपये की सांत्वना राशि मिलेगी। मैराथन में पहली बार सभी धावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया है। इसके तहत उन्हें टीशर्ट और टोपी भी वितरित जा रहा है। 
मैराथन का समापन समारोह दोपहर दो बजे होगा, जहां मुख्य अतिथि के रूप में खेल राज्य मंत्री विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इस मौके पर खेल निदेशक आरपी सिंह समेत कई अन्य अधिकारी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। समापन समारोह में विभिन्न स्कूलों की छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad