अस्थि कलश यात्रा में जुटे भक्त
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मैहर माता शारदा मंदिर के प्रधान पुजारी देवी प्रसाद महाराज की अस्थियां शनिवार की शाम संगम में विसर्जित कर दी गईं। इससे पहले अस्थि कलश यात्रा निकाली गई। अस्थि कलश उनके ज्येष्ठ पुत्र पवन पांडेय उर्फ दाऊ सरकार लेकर पहुंचे।
मां शारदा शक्ति पीठ मैहर धाम के पुजारी देवी प्रसाद की अस्थियां संगम तट पर शनिवार शाम चार बजे सविधि पूजन और कर्मकांड के बाद विसर्जित की गई। इस दौरान बड़े हनुमान मंदिर के पास वदिक आचार्यों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। संगम पर अनुयायियों के आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था।
इससे पहले नया बैरहना से अस्थि कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान अनुयायी मैहर माता के जयकारों के साथ अस्थि कलश लेकर संगम तट पहुंचे। वहां परिवार के सदस्यों के साथ दीपक पांडेय, बमबम महराज, धीरज पांडेय समेत तमाम लोग अनुयायियों को ढांढस बंधाते रहे। संगम तट पर पुजारी देवी प्रसाद रचित भजन भी गूंजते रहे।