मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
माह के तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस एसडीएम मेजा जयजीत कौर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न विभागों से कुल 172 शिकायतें मिलीं।शिकायतों के क्रम में परनीपुर निवासी 30 वर्षीय सौ प्रतिशत दिव्यांग मुन्ना यादव का राशन कार्ड विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से एक वर्ष पूर्व कट गया और उसे राशन मिलना बंद हो गया।शिकायत के बाद भी उसका नाम नहीं जोड़ा गया। एसडीएम ने मौके पर आपूर्ति निरीक्षक राजेंद्र यादव को राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। मांडा के दसवार प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल हरिजन ने मांडा अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा पिटाई किए जाने को लेकर मुकदमा दर्ज किए जाने की फरियाद की। मेजा के सुकाठ निवासी दुर्गा सिंह ने विद्युत करंट से भैंस की मौत मामले में विभाग के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। वहीं नहवाई निवासी राधेश्याम, गरेथा निवासी साहब अली,सिंकी कला निवासी सीमा देवी ने गांव के दबंगों द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की।कानीगड़ा निवासी कृष्ण कुमार,चांद खामहरिया निवासी जगदीश सिंह ने बिजली विभाग के खिलाफ अवैध बिल आने की शिकायत दर्ज कराई। तेंदुआ कला के ग्रामीणों ने गांव के ही दबंगों द्वारा चकमार्ग पर अवैध कब्जा कर रास्ता रोक जाने की शिकायत दर्ज कराई।सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने को निर्देशित किया। इस दौरान राजस्व से सर्वाधिक 84, पुलिस से 34,विकास से 17,समाज कल्याण से 4, स्वास्थ्य से एक और अन्य से 32 शिकायतें दर्ज हुई।मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हुआ। इस मौके पर नायब तहसीलदार मेजा अनुग्रह नारायण सिंह, नायब तहसीलदार मांडा अशोक सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।