Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ रहीं गोशालाएं

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सरकार गोशालाओं में लाखों रुपये खर्च कर रही है इसके बाद भी सही ढंग से पशुओं को आहार नहीं मिल पा रहा है, जिससे ठंड में गोवंश कमजोर होते जा रहे हैं। कुछ इसी तरह की हालत भटौती पहाड़ी पर स्थित गोवंश शाला में देखने को मिली। यहां पशुओं को भूसा तो दिया जा रहा है, लेकिन चूनी चोकर सहित अन्य सामग्री मानक के अनुसार नहीं मिल पा रही है। ठंड से बचाव के लिए पशुओं को बोरा पहनाया जाना चाहिए ऐसा नहीं देखने को मिल रहा है। धूप होने पर पशु गोवंश शालाओं से बाहर निकल धूप सेकते देखे जा सकते हैं। उधर मेजा खास की प्रधान की ओर से पशुओं को ठंड से बचाने के लिए एक कक्ष में तिरपाल की व्यवस्था की गई है, जबकि दूसरे में नहीं देखने को मिला। अन्य व्यवस्थाएं ठीक मिली। साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं ठीक मिली। मेजा खास के गोवंशशाला में कुल 415 गोवंश की देखरेख के लिए 12 गोपालक रखे गए हैं, जबकि रात के समय देखरेख के लिए एक गोपालक रखा गया है। इन गोपालकों को प्रधान की ओर से 5226 रुपये मानेदय दिया जाता है, जिससे गोपालकों के शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी है। कहा कि दिनभर ड्यूटी करने के बदले इतनी धनराशि से आखिर क्या हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad