नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी पुलिस ने हास्टल वार्डन पद की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए दो मुन्ना भाईयों को नैनी पुलिस ने धर दबोचा। उक्त परीक्षा नैनी थाना क्षेत्र के दो कालेजों में हो रही थी।
थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह ने बताया कि रविवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित एकलव्य मॉडल रेसीडेंसी स्कूल में हॉस्टल वार्डन पद की परीक्षा का सेंटर नैनी थानांतर्गत महर्षि विद्या मंदिर, एडीए कॉलोनी नैनी में बनाया गया था। परीक्षा के दौरान राहुल पाल के स्थान पर परीक्षा देते हुए उमेश चंद यादव निवासी ग्राम खतीरपुर भैसा, पोस्ट सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को थम्ब इम्प्रेसन की मदद से पकड़ा गया। दूसरा नैनी थानांतर्गत जेल रोड पुलिस चौकी के बगल स्थित बेंथनी कान्वेंट स्कूल में आनंद कुमार चौधरी के स्थान पर विपिन कुमार पुत्र सुबोध पाठक निवासी कंकरबाग गली नंबर 6 बुद्धा कालोनी थाना कंकड़बाग पटना को दूसरे के स्थान परीक्षा देते हुए प्रथम पाली में पकड़ा गया। थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि अभ्युक्तगणों से पूछताछ की जा रही है।