प्रयागराज (राजेश सिंह)। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसटीएफ प्रभारी सीओ नवेंदु सिंह का नोएडा ट्रांसफर हो गया है। वह एक दशक से अधिक समय से प्रयागराज एसटीएफ यूनिट में रहे। उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज एसटीएफ ने ही झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और पांच लाख के इनामी गुलाम को मुठभेड़ में मारा था। गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित नवेंदु सिंह को वर्षों पहले एक डकैत से मुठभेड़ में हाथ और गर्दन में गोली लगी थी। जिससे वह चर्चित अधिकारियों में गिने जाते हैं।