मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। संविलियन विद्यालय मेजा खास व प्राथमिक विद्यालय कोहड़ार खुला रहा। इन दोनों विद्यालयों में निपुण भारत मिशन के तहत स्कूली बच्चों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने से क्या फायदे हैं, इस बारे में जानकारी दी गई। कलाकारों ने बताया कि शिष्य कच्ची मिट्टी है, जबकि गुरु कुम्हार की तरह होता है, इस मिट्टी को कुम्हार तरास कर जिस तरह कच्चे घड़े को सुन्दर ढंग से तैयार कर लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना देता है, उसी प्रकार से गुरु स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को तरास कर योग्य बना देता है। कार्यक्रम में एआरपी कमलाकांत पांडेय के अलावा प्रधानाध्यापिका अनीता कुमारी, लोकेन्द्र मिश्र, वीरेन्द्र गौड़, नीलम गुप्ता सहित कई उपस्थित रहे।