कौशाम्बी (राजेश सिंह)। सड़क पर उतरे क्षेत्राधिकारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने वाहनों में लगे अवैध हूटर व काली पन्नी निकलवा दिया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
बता दें कि शनिवार को संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूरतगंज चौराहे पर चायल क्षेत्राधिकारी मनोज सिंह रघुवंशी व थाना प्रभारी भुवनेश चौबे ने वाहन चेकिंग लगा कर कई गाड़ियों के हूटर व चेकिंग के दौरान काली पन्नी ब्लैक फ़िल्म निकलवाया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग किया गया तथा ऑटो विक्रम वालों को ऑटो स्टैंड से सवारी बैठाने के निर्देश क्षेत्राधिकारी ने दिए हैं। वाहन चेकिंग के दौरान अधिक मात्रा में वाहनों का चालान किया गया। इस मौके पर मूरतगंज चौकी प्रभारी अवध राज यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।