मेजा, प्रयागराज। (पवन तिवारी)
दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को एम्बुलेंस से सीएचसी मेजा ले जाया गया,जहां उसका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची डायल 112 और मेजा पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया,जबकि चालक फरार हो गया। घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की है।अधीक्षक डा. बब्लू सोनकर ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है। इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के भरूही भरारी निवासी नंदलाल अपनी पत्नी सोनिका (25) को अपने साले राजकुमार के साथ बाइक से अपने ससुराल लेडियारी इलाज कराने ले जा रहा था।
जैसे ही वह गुनई गांव एक निजी अस्पताल के पास पहुंचा कि सामने से गलत दिशा से आ रही बाइक से भिड़ गया। उसका 2 साल का बेटा पीयूष और साला सुरक्षित दूर जाकर गिरे। जबकि नंदलाल को मामूली और पत्नी सोनिका को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उसे सीएचसी ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।