Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस सतर्क, एडीसीपी व एसीपी ने किया पैदल गश्त

SV News

मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। जुमा की नमाज व आगामी होली पर्व के मद्देंनजर पुलिस महकमा पुरी तरह सड़क पर उतर गया है। लगातार अम जनमानस से शांति व्यवस्था बनाये रखने की पुलिस अपील कर रही है। साथ हि उपद्रियों को भी चेताया जा रहा है।
बतादें की एडिशनल डीसीपी  अभिजीत सिंह ने शुक्रवार की दोपहर स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्र के भारतगंज बाजार पैदल मार्च किया। आगनी होली पर्व व जुमा की नमाज के मद्देंनजर ौक्त् मार्च किया गया। इस दौरान उक्त डीसीपी ने लोगो से अपील करते हुए कहा की जुमा की नमाज के साथ लोग होली पर्व को भी शांति पूर्ण तरिके से मनाएं। उन्होंने कहा की रंगो के पर्व  होली के दिन आपसी भाई चारे को अटूट बनाएं। किसी भी उपद्रवी द्वारा शांति व्यवस्था भंग की जाती है। इसकी सूचना पुलिस को दें । आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वहीं एसीपी मेजा रविगुप्ता ने भी उपद्रियों को चेतावनी देते हुए कहा की क्षेत्र मे शांति व्यवस्था पर बुरा असर डालने वालो को हरगिज बक्सा नहीं जायेगा।
इस मौके पर मांडा इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह, भारतगंज चौकी प्रभारी विनय सिंह, दरोगा शशि यादव साहित तमाम पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad