मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
सालभर की पढ़ाई के बाद जब परिषदीय विद्यालय के बच्चों को पास होने का रिपोर्ट कार्ड मिला तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा। रिपोर्ट कार्ड हाथ में आते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। प्राथमिक विद्यालय मेड़रा के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के निर्देशन में इस बार अपने विद्यालय के बच्चों को कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर वैसे ही रिपोर्ट कार्ड बना कर उन्हें दिए। कान्वेंट स्कूलों के बच्चों के जैसा रिपोर्ट कार्ड जैसे ही बच्चों को दिया गया तो वह उत्साहित हो गए। प्रभारी शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुरूप शनिवार को बच्चों का परीक्षाफल वितरित किया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।