प्रयागराज (राजेश सिंह)। विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा में प्रधान रत्नाकर सिंह पटेल द्वारा बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं में धांधलेबाजी का आरोप लगाया जा रहा है। जिसकी शिकायत करने ग्रामीण विकासखण्ड शंकरगढ़ पहुंचे और खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रधान व सचिव द्वारा किए गए कार्यों की जांच की अपील की है, साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में अपात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है और पात्रों का नाम सूची से हटा दिया गया। जिसके चलते कुछ ग्रामीण जो पात्र हैं प्रधान की उदासीनता के कारण पन्नी तले रहने को मजबूर हो गए हैं। जिसकी शिकायत कर ग्रामीणों ने जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
शिकायतकर्ताओं में अमित कुमार पाण्डेय, शुभम पांडे, जगजीवन शाहू, अनिल केवट, जीतू,रवेंद्र, सुशील सेन आदि मौजूद रहे।