सभी पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी आहूत
प्रयागराज (राजेश सिंह)। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज कमिश्नरेट की पुलिस व्यवस्था मजबूत बनाए रखने को लेकर अलर्ट है। पुलिस कमिश्नर के द्वारा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बता दें कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु सोमवार को पुलिस आयुक्त रमित शर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में गोष्ठी आहूत कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें एडिशनल पुलिस आयुक्त एन कोलांची, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती सहित सभी पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त व सभी थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।