Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दो दिवसीय गीत-संगीत कार्यक्रम के पहले दिन गायकों ने मचाया धमाल

SV News

जेपी सुपर मार्केट पकरी सेवार में चल रहा है तहसील स्तरीय गीत-संगीत प्रतियोगिता

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के पकरी सेवार गांव में तहसील स्तरीय दो दिवसीय गीत संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है। कार्यक्रम के पहले दिन स्कूली बच्चों के साथ ही क्षेत्रीय गायकों ने अपने-अपने गीतों से धमाल मचा दिया। प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक नेता पंकज तिवारी व विशिष्ट अतिथि राजेश शुक्ला रहे।

SV News

कार्यक्रम के आयोजक सर्वजन हितकारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पत्रकार जयप्रकाश द्विवेदी ने आए हुए सभी गीतकारों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एसबीएसएन ने सरस्वती वंदना वीणा वादिनी ज्ञान की ज्योति जला देना से शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गंगोत्री विद्यालय रामनगर स्कूल की शिवानी और नव्या ने जयति सरस्वती मां.. जयति वीणा वादिनी मां.. गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।

SV News

एसबीएसएन तिवारी ने डाबरी एक्ट के बारे में जानकारी दी। उसके बाद सुप्रसिद्ध गीतकार संजय शर्मा ने हम जिएंगे और हम मरेंगे.. ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे.. ए वतन तेरे लिए गाना गाकर वहां मौजूद सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
sv news

गायक सचिन पांडे ने भी अपनी गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन रहमान ने किया। उक्त कार्यक्रम दूसरे दिन मंगलवार को भी होगा। जिसमें तहसील क्षेत्र के कई गायक अपनी सुरों का जलवा बिखेरेंगे।

SV News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad