जेपी सुपर मार्केट पकरी सेवार में चल रहा है तहसील स्तरीय गीत-संगीत प्रतियोगिता
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के पकरी सेवार गांव में तहसील स्तरीय दो दिवसीय गीत संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है। कार्यक्रम के पहले दिन स्कूली बच्चों के साथ ही क्षेत्रीय गायकों ने अपने-अपने गीतों से धमाल मचा दिया। प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक नेता पंकज तिवारी व विशिष्ट अतिथि राजेश शुक्ला रहे।
कार्यक्रम के आयोजक सर्वजन हितकारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पत्रकार जयप्रकाश द्विवेदी ने आए हुए सभी गीतकारों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एसबीएसएन ने सरस्वती वंदना वीणा वादिनी ज्ञान की ज्योति जला देना से शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गंगोत्री विद्यालय रामनगर स्कूल की शिवानी और नव्या ने जयति सरस्वती मां.. जयति वीणा वादिनी मां.. गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।
एसबीएसएन तिवारी ने डाबरी एक्ट के बारे में जानकारी दी। उसके बाद सुप्रसिद्ध गीतकार संजय शर्मा ने हम जिएंगे और हम मरेंगे.. ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे.. ए वतन तेरे लिए गाना गाकर वहां मौजूद सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गायक सचिन पांडे ने भी अपनी गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन रहमान ने किया। उक्त कार्यक्रम दूसरे दिन मंगलवार को भी होगा। जिसमें तहसील क्षेत्र के कई गायक अपनी सुरों का जलवा बिखेरेंगे।