Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: प्रेमिका के भाई ने चाकू से गोदकर की थी चालक की हत्या

SV News


प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भगवतपुर में सोमवार को प्रेमिका के भाई ने आजमगढ़ निवासी रितिक रोशन (26) की चाकू से गोदकर हत्या की थी। बृहस्पतिवार को एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी भाई मो.नफीस को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग चाकू भी बरामद कर ली। उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी नफीस धूमनगंज के चतुर्थ फ्लोर कांशीराम आवास योजना राजरूपपुर का रहने वाला है। पूछताछ उसने बताया कि रितिक उसकी बहन हेना से बहुत दिनों से बात कर रहा था। उसने बात करने से कई बार मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। इसलिए उसे यहां पर बुलवाकर मार डाला। उसके बाद रात में ही उसे भगवतपुर तिराहा के पास सड़क किनारे फेंक दिया। रितिक आजमगढ़ के जहानागंज थाने के अफजलपुर मस्तान गांव का रहने वाला था। रविवार शाम को घर वालों से यह बताकर निकाला था कि प्रयागराज में किसी से पैसे लेने के लिए जा रहा है। उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार को एक लड़की संजय के पास रितिक के फोन से वॉयस रिकॉर्डिंग भेज कहा था कि एयरपोर्ट थानाक्षेत्र में तुम्हारे भाई को कुछ लोग मार रहे हैं। यहां आकर उसे बचा लो। यहां पहुंचे तो पता चला उसके भाई की किसी ने हत्या कर दी है। पोस्टमार्टम में युवक के शरीर पर आधा दर्जन से अधिक घाव के निशान मिले थे। संदीप ने बताया कि उसके भाई को हेना नाम की लड़की ने बुलाया था। लेकिन, पुलिस ने उसके भाई को ही गिरफ्तार किया है। अभी कार, मोबाइल का भी पता नहीं चल सका है। संदीप ने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह परिवार संग एयरपोर्ट थाने के सामने आत्मदाह कर लेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad