प्रयागराज (राजेश सिंह)। इफको फूलपुर इकाई के कारडेट में सोमवार को नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत ड्रोन वितरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल किया। सोमवार को फूलपुर में 104 ड्रोन प्रदान किए गए। फूलपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में के इफको के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक प्रवीण पटेल, भदोही संसदीय क्षेत्र के सांसद रमेश बिंद, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी के साथ ही ड्रोन दीदी तथा अन्य वरिष्ठ नेता एवं इफको के अधिकारी और किसान शामिल रहे।
खेती से महिलाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ड्रोन दीदी योजना के तहत इफको फूलपुर में ड्रोन वितरण सोमवार को किया गया। पूर्वाह्न करीब बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रोन दीदी को वर्चुअल संबोधित किया। कार्यक्रम में इफको की ओर से 104 महिलाओं को ड्रोन प्रदान किए गए। इसके साथ ही बिहार के मोतिहारी में 100 तथा अन्य कार्यक्रमों के दौरान 96 समेत कुल 300 ड्रोन इफको की ओर से प्रशिक्षित महिलाओं को दिए गए। इसके पहले इफको के प्रबंध निदेशक डाॅ. उदय शंकर अवस्थी के नेतृत्व में 300 महिलाओं को डीजीसीए का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।