सीएचओ को छुट्टी दिलाने मे की थी घुसखोरी,सीएमओ से शिकायत बाद भी दबँगई बरकरार
मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य को लेकर भले हि गंभीर हों। स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने मे भले ही रुपये खर्च करते आ रहे हों। लेकिन चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी द्वारा सरकार की दुरुस्त व्यवस्था को सरेआम धड़ाम किया जा रहा है। ऐसा मामला मांडा व मेजा सीएचसी से सामने आया है। मामला एक सप्ताह से सुर्खियाँ बटोर रहा है।
बतादें की मांडा सीएचसी मे तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अवधेश मिश्रा द्वारा दबँगई से इन दिनों कार्य किया जा रहा है। उक्त कर्मचारी को सीएचसी समेत अधीक्षकों का भी खौफ नजर नही आ रहा है। बीते एक सप्ताह पूर्व कर्मचारी की उपस्थिति मांडा सीएचसी मे लिखित तौर पर रही। लेकिन उक्त दिन हि कर्मचारी ने मेजा सीएचसी मे गुल खिलाते देखा गया। कर्मचारी से इस बाबत मे मरीजों साहित तीमारदारों ने सवाल किया तो जुबानी आग उगलने लगा। मरीज राकेश कुशवाहा ने बताया की कर्मचारी ने सीएमओ समेत अधीक्षक को भी चैलेन्ज देते हुए कहा की मनमनी कार्य करता रहूंगा। जिसको भी समस्या हो शिकायत करें।वहीं नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया की तैनाती मांडा और कार्य मेजा मे करना खुलेआम दबगई को दर्शाता नजर आ रहा है।इससे स्वास्थ्य कर्मी हैरत मे हैँ। उधर कर्मचारी की कार्यप्रणाली को लेकर मांडा सीएचसी के अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह से वार्ता की गई। उन्होंने बताया की मामला संज्ञान मे है। कर्मचारी से तीन दिवस मे स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही होगी।
सूत्रों के मुताबिक कर्मचारी द्वारा उक्त दिन की सीसीटीवी फुटेज मे कार्य करने की बात सामने आ रही है। लेकिन कर्मचारी के गलत बर्ताव के बफ भी सीएमओ साहित अधिकारी बेखबर है। इससे मरीजों साहित तीमारदारों मे जबरजस्त आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब हो की उक्त कर्मी द्वारा मेजा सीएचसी की महिला सीएचओ पूजा गौड़ से छुट्टी के नाम पर तेरह् हजार रुपये की घूसखोरी की गई थी। जिसकी भुक्तभोगिनी ने सीएमओ से शिकायत के बाद् भी कर्मी की दबंगई फल फुल रही है।