Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता टीम को कार से मिला नोटों से भरा बैग

SV News

आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे पूछताछ

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र के लालतारा चेक पोस्ट के पास बुधवार को मजिस्ट्रेट विवेक मिश्र की टीम ने चार पहिया कार से चेकिंग के दौरान रूपये से भरा बैग बरामद किया। बैग में 10 लाख 27 हजार 727 बरामद मिले। गाड़ी संख्या यूपी 70 D B 0359 सत्यम साहू निवासी खपटिहां थाना खीरी रूपयों से भरा बैग लेकर कहीं जा रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान बैग से मिले रुपये के बारे में सत्यम कोई साक्ष्य नहीं दे सके।पूरे चेकिंग की वीडियोग्राफी कराई गई। पैसे को खीरी थाने को सुपुर्द कर दिया गया। सूचना पर इनकम टैक्स ऑफिसर आयकर बलराम प्रजापति ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad