Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

स्कूल पढ़ने आईं बच्चियों से कक्षा में लगवाया झाड़ू-पोंछा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

SV News

कौशांबी (राजेश सिंह)। मंझनपुर बीआरसी के मीरापुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल के ड्रेस में छात्राओ से क्लास रूम की सफाई का कराने का मामला सामने आया है। क्लास रूम की फर्श मे पानी डाल धुलाई का वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल से तैयार कर वायरल कर दिया है। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अफसर जांच के बाद आरोपी प्रिंसिपल पर कार्यवाही की बात कह रहे हैं। 
बेसिक रिसोर्सेज सेंटर मंझनपुर के मीरापुर गांव मे कम्पोजिट विद्यालय स्थित है। इस विद्यालय मे कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए पठन-पाठन की व्यवस्था सरकार ने की है। स्कूल मे करीब 189 बच्चे रजिस्टर्ड हैं, लेकिन उनमें से मौजूदा समय मे 70-80 बच्चे बच्चियां ही नियमित स्कूल आते हैं। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए स्कूल में प्रिंसिपल सहित पांच शिक्षक एवं शिक्षामित्र की तैनाती है।
बुधवार की सुबह स्कूल के क्लास रूम मे बच्चियों द्वारा क्लास रूम की धुलाई व सफाई कराने का वीडियो सामने आया। वीडियो मे स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 3, 4, 5, की छात्राओ से स्कूल के प्रिंसिपल ने सफाई के नाम पर फर्श पर पानी डाल कर धुलवाया। बच्चों के स्कूल ड्रेस में पढ़ाई के समय साफ सफाई में लगाए जाने का विरोध करते हुए गांव के किसी अभिभावक ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो गया है।
मोबाइल से तैयार वीडियो में बच्चियो ने साफ सफाई कराये जाने के पीछे बड़े सर (प्रिंसिपल) के निर्देश को बताया। स्कूल के अध्यापक भी बच्चों से सफाई व फर्श धुलाई कराये जाने को गलत बता रहे हैं। बावजूद इसके प्रिंसिपल के सामने किसी अध्यापक ने बच्चो से सफाई कराये जाने का विरोध नहीं किया। स्कूल के प्रिंसिपल ने घटना के संबंध मे कुछ भी कहने से साफ इन्कार कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad